मध्य प्रदेश: सीधी में आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले वायरल वीडियो के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में दशरथ रावत से मुलाकात कर उनका सम्मान किया.
सीएम शिवराज ने पीड़ित दशरथ रावत के पैर धोए. साथ ही शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया. सीएम ने कहा कहा, “इस घटना से दुखी हूं. मैं आपसे माफी मांगता हूं. आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं.”
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में दशरथ रावत से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। सीधी के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है। pic.twitter.com/nJim2bCxRR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरे लिए दरिद्र ही नारायण हैं और जनता ही भगवान है. हम मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करता है. मन में तकलीफ थी कि यह बेहद अमानवीय घटना हुई है. सम्मान और सुरक्षा गरीब के लिए भी ज़रूरी है जिसे हमें बनाए रखना है. यह शासन और प्रशासन को भी ध्यान में रखना चाहिए.
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के सीधी में प्रवेश शुक्ला नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता ने एक दलित युवक पर पेशाब कर दिया था. पेशाबकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीएम शिवराज ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने का आदेश के साथ NSA लगाया. जिसके बाद मंगलवार की रात प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कड़ी कार्रवाई के तहत आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ने के लिए ‘मामा’ का बुलडोजर पहुंच गया है और कार्रवाई की.
बता दें कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.