Hindi Newsportal

मणिपुर: हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं पर लगा 10 जुलाई तक के लिए प्रतिबंध

0 301

इंफालः मणिपुर में ना थमने वाली हिंसा ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. जिसके परिणाम स्वरूप मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को 10 जुलाई 2023 को 3 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.

सरकार का कहना है कि यह फैसला शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि 3 मई के बाद से ही मणिपुर में हुई हिंसा के कारण इंटरनेट बंद है. बता दें कि मणिपुर में बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पूर्व थौबल जिले में भीड़ ने इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान के मकान में आग लगा दी थी.

 

गृह आयुक्त टी. रणजीत सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और वीडियो संदेश प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है.” राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच झड़पों में करीब 120 लोगों की जान जा चुकी है और 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.