Hindi Newsportal

Weather Update: मुंबई और दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित

इमेज सोर्स: फाइल इमेज
0 229

नई दिल्ली: जोरदार बारिश के बीच गुरुवार सुबह मुंबई के सायन के आस-पास बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वित्तीय राजधानी और उसके उपनगरों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी.

 

बीते दिन आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, जबकि रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है. लगातार खराब मौसम के बीच, मुंबई की एक लोकल ट्रेन बुधवार रात टिटवाला जाते समय पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म के किनारे से हल्‍की टकरा गई, जिससे कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित हो गईं.

 

वहीं आज दिल्ली में भी जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, तापमान में कमी दर्ज होगी और इन चार दिनों में न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इधर, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य यूपी के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कहीं-कहीं अकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.