मध्य प्रदेश में 24 वर्षीय युवती के साथ हुए बलात्कार संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बलात्कार के लिए हमेशा पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतती है।
क्या लिखा था ट्वीट में राहुल गाँधी ने ?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही बलात्कार का ज़िम्मेदार ठहराती है और कार्यवाही में ढील देती है जिससे अपराधियों को फ़ायदा होता है। यही है सरकार के ‘बेटी बचाओ’ का सच।’’
भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही रेप का ज़िम्मेदार ठहराती है और कार्यवाही में ढील देती है जिससे अपराधियों का फ़ायदा होता है।
यही है सरकार के ‘बेटी बचाओ’ का सच!#Bhopal pic.twitter.com/TBoEp220rU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2021
बलात्कार करने के बाद बुरी तरह मारपीट का आरोप लगाया है पीड़ित ने।
बता दे भोपाल में एक युवती ने एक व्यक्ति पर बलात्कार करने और बुरी तरह मारपीट का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को उसके सामने नहीं लाया गया और वह नहीं जानती कि वहीं असली मुजरिम है या नहीं। इस मामले में आरोपी ने युवती से बलात्कार की कोशिश के दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसके सर पर भी पत्थर से वार किया।
कब हुआ था हादसा ?
पीड़िता की शिकायत के अनुसार पीड़िता शाम को जब कोलार पुलिस थाना इलाके में अपने घर के पास टहल रही थी तभी एक व्यक्ति ने उस पर हमला किया और उसे खींच कर झाड़ियों में ले गया। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। इस हादसे में पुलिस अधिकारी का कहना है की घटना के दौरान जब युवती ने मदद के लिए गुहार लगाईं तो उसे एक दपंति ने मदद थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।