भूकंप के झटकों से डोली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गयी तीव्रता
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता तेज नहीं थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। यह झटके राजौरी में रात 3:49 पर महसूस किए गए। हालांकि इससे अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह करीब 3:49 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/h6cNtpXCfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 5 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के अनुसार, उस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई थी और इसका केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में था। हालांकि इस दौरान भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
क्या होता है रिक्टर स्केल
रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता मापने का एक मापक है। इसे अमेरिकी भूकंपविज्ञानी चार्ल्स एफ रिक्टर और बेनो गुटेनबर्ग ने साल 1935 में तैयार किया था. भूकंप की तीव्रता को सिस्मोग्राफ पर ऊंची-नीची लाइनों के रूप में दिखाया जाता है.