Hindi Newsportal

भारतीय वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज : हिंडन एयरबेस पर राफेल की हुई धमाकेदार एंट्री

0 621

भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए आज का दिन बहुमूल्य है। भारत की ताकतवर वायुसेना आज यानी (8 अक्टूबर) गुरुवार को अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस स्थापना दिवस को वायु सेना दिवस के रूप में भी जाना जाता है. चीन के साथ पिछले छह महीने से चले आ रहे सीमा विवाद के बीच आर भारतीय वायुसेना अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस अवसर पर वायुसेना ने आसमान में राफेल सहित दूसरे फाइटर जेट से उड़ान भर दुश्मन देश को अपनी ताकत का एहसास भी कराया. बता दे भारतीय वायु सेना का गठन आजादी से 15 साल पहले 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था.

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर हुआ गौरान्वित कार्यक्रम।

स्थापना दिवस के अवसर पर आज गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर इस साल की परेड का इंतजाम किया हुआ. बता दें कि भारतीय वायुसेना में 10 सितंबर को औपचारिक रूप से शामिल होने वाला लड़ाकू विमान राफेल ने भी आज अपने करतब दिखाए और हर किसी की नजर सिर्फ राफेल पर ही टिकी दिखी।

राफेल, तेजस और जगुआर ने दिखाया दम।

एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया।

सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब।

राफेल लड़ाकू विमान के अलावा सूर्यकिरण टीम ने एक बार फिर आसमान में अपने करतब दिखाए. इस टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन कोका वाट रहते ही खात्मा कर सकते हैं. इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे.

SuryaKiran

चिनूक और अपाचे भी कम नहीं।

वायुसेना दिवस के मौके पर चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया।

एयरफोर्स डे के दिन इन सब के जज़्बे का हुआ सम्मान।

वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया, जिनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.

युद्ध सेवा मेडल

अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस
विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल

गैलेंट्री अवॉर्ड

ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
विंग कमांडर अमित रंजन
स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद

ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक

ग्रुप कैप्टन रामाराव
ग्रुप कैप्टन गिरीश
ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता

ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
ग्रुप कैप्टन सौरभ
ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता

विशिष्ट सेवा मेडल

एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
एयर कोमोडोर विजय जोशी
ब्रिगेडियर संजय माथुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर वायुसेना को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है

रक्षा मंत्री समेत इन सब ने भी दी बधाई।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.