नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
8 जून, बुधवार को महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, मिताली राज ने ट्विटर पर एक पत्र पोस्ट कर इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा, “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी. इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली.”
मिताली ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि, इतने सालों तक प्यार और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप सब के सपोर्ट और आशिर्वाद से मैं अपनी दूसरी पारी की शुरूआत के लिए तैयार हूं.
उन्होंने अपने पत्र में इतना प्यार और सम्मान देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया साथ ही बीसीसीआई और सचिव जय शाह को भी धन्यवाद किया.
🔲 क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
#MithaliRaj pic.twitter.com/WYFlB0FGwo
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) June 8, 2022