Hindi Newsportal

बिहार में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या में हुआ इज़ाफ़ा, मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंची

फाइल इमेज
0 318

बिहार में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या में हुआ इज़ाफ़ा, मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंची

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या अब तक 30 हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। छपरा सदर अस्पताल में बुधवार रात 11 बजे के आसपास इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

बता दें कि बीते बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों से नाराज हो गए थे।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया।

 

बिहार में शराब के बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद आज बुधवार को राज्य में जहरीली शराब से लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हुई है। घटना बिहार के छपरा जिले के मशरक और इशुआपुर से है यहां जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच में चल रहा है।

इसी को लेकर राज्य में विपक्ष की कुर्सी में बैठी भाजपा ने भी कड़ा विरोध किया है। भाजपा बिहार विधानसभा के बाहर पार्टी के विधायकों ने नशा मुक्ति व कई  अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.