बिहार: पीएम मोदी ने दरभंगा में जनसभा को किया संबोधित, 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार: पीएम मोदी ने दरभंगा में जनसभा को किया संबोधित, 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दौरान मौजूद हैं।
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
(सोर्स: DD न्यूज) https://t.co/6gQyfmXngm pic.twitter.com/X2cRLwQd7Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।”
उन्होंने कहा कि, “मैं मिथिला की धरती की बेटी, स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” पीएम मोदी बोले कि, “पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं। यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थें तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी। गरीब के पास चुप-चाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था… ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई… आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीने भर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं।”





