बारामूला : बारामूला में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ बारामूला के येदिपोरा, पट्टन इलाके में हुई जहां सुरक्षबल ने एक आतंकवादी को मार गिराया.
#JammuKashmir | बारामूला के पट्टन इलाके के येदिपोरा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।#Baramulla pic.twitter.com/asyP7moLDW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 30, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि, “बारामूला के येदिपोरा, पट्टन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं. आगे के विवरण का पालन किया जाएगा, ”
इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
वहीं मंगलवार को, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में कुलगाम जिले के अवहोटू गांव में दो आतंकवादी मारे गए थे.