Hindi Newsportal

बड़ा हादसा टला: दम्मम जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में आयी तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गयी इमरजेंसी लैंडिंग

फाइल इमेज
0 867

बड़ा हादसा टला: दम्मम जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में आयी तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गयी इमरजेंसी लैंडिंग

आज शुक्रवार को एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गयी है। इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे। यह जानकारी एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा साझा की गई है। फिलहाल, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है।

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर 12.15 मिनट पर तिरुवनंतपुरम में लैंड किया गया था। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 182 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 385 फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने फ्लाइट का ईंधन अरब सागर में डंप किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। अब एयरलाइन ने यात्रियों को एक वैकल्पिक फ्लाइट से दम्मम भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.