Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने मेघालय में जनसभा को किया संबोधित, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ पर किया पलटवार

0 807

पीएम मोदी ने मेघालय में जनसभा को किया संबोधित, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ पर किया पलटवार ‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय के तुरा में आयोजित चुनावी जनसभा के संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ विपक्ष कहता था कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ और देश की जनता कहती थी ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा।’

आज यानी शुक्रवार को देश के पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में दौरा कर रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग में हुए एक बड़े रोड शो में शामिल हुए, वहीं एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर यह पलटवार किया।

पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं… वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।”

उन्होंने कहा कि मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई… आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया…यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज परिवार पहले की बजाए लोग पहले वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।

पीएम  मोदी ने जनसभा के सम्बोधन में कहा कि,अब मेघालय में G20 की बैठक भी होने वाली है जिससे मेघालय की पहचान सशक्त होने वाली है। कांग्रेस की सरकारों ने इस क्षेत्र को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था लेकिन भाजपा इसको देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है।

पिछले नौ वर्षों में मेघालय में नेशनल हाईवे के नाम पर 5000 करोड़ खर्च किए हैं। मेघालय के 11 ज़िले नेशनल हाइवे से जुड़ चुके हैं। केंद्र सरकार मेघालय को आस-पास के देशों से भी जोड़ना चाहती है। कोशिश है कि याहां के किसान, फल-सब्जी उगाने वालों को अधिक बाज़ार मिले।

आगे उन्होंने जनसभा के संबोधन में बोला पिछले नौ वर्षों में मेघालय में नेशनल हाईवे के नाम पर 5000 करोड़ खर्च किए हैं। मेघालय के 11 ज़िले नेशनल हाइवे से जुड़ चुके हैं। केंद्र सरकार मेघालय को आस-पास के देशों से भी जोड़ना चाहती है। कोशिश है कि याहां के किसान, फल-सब्जी उगाने वालों को अधिक बाज़ार मिले।