Hindi Newsportal

बजरंग बली भी देखेंगे ‘आदिपुरुष’ मूवी, हर थिएटर में हनुमान जी के लिए रिज़र्व हुई एक सीट, रिलीज डेट के पहले मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

0 956
बजरंग बली भी देखेंगे ‘आदिपुरुष’ मूवी, हर थिएटर में हनुमान जी के लिए रिज़र्व हुई एक सीट, रिलीज डेट के पहले मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

 

अभिनेता प्रभास की मूवी ‘आदिपुरष’ को थिएटर में रिलीज होने अब कुछ दिन और बचे हुए हैं। इस बीच आज यानी मंगलवार को फिल्म निर्माताओं ने मूवी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि मूवी ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने पर प्रत्येक थिएटर में एक सीट को भगवान बजरंगबली के लिए खली छोड़ा जायेगा।

 

 

अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने घोषणा की है कि प्रत्येक सिनेमाघर की एक सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी। मेकर्स ने अपने बयान में कहा, “जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पधारते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास के राम-अभिनीत आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाले प्रत्येक थियेटर एक सीट भगवान हनुमान के लिए आरक्षित रखेंगे।

गौरतलब है कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। रामायण पर आधारित इस फिल्म आदिपुरुष का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कृति सैनन ने माता सीता की भूमिका निभाई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.