फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर सपा नेता वीरपाल यादव का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो पूर्व राज्य सभा सांसद और समाजवार्दी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह यादव का है जहां वह एक मुस्लिम व्यक्ति के बगल में बैठकर भाजपा के खिलाफत में भगवान शिव और राम के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में खूब शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि “वीडियो उत्तरप्रदेश का है…बीजेपी की जान राम और शिव में बसती है अतः आप लोग राम और शिव पर अटैक करो:- समाजवादी पार्टी का नेता वीरपाल यादव मुसलमान को कहते हुए।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। इसलिए हमने वीडियो की पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो एक फेसबुक के अर्जुन कुर्मी नामक अकाउंट पर मिला जिसे सितंबर 26, 2018 को अपलोड किया गया था। बता दें यहाँ वायरल वीडियो क्लिप का लंबा वर्जन अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त फेसबुक वीडियो में सपा नेता वीरपाल सिंह यादव कहते कि “”जब मौलाना तौकीर को पकड़ा गया था तो सबसे पहले मैंने बयान दिया था कि ये ज्यादती है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम तो कांवड़ वालों के विरोध में हैं। जब लोग कांवड़ यात्रा का स्वागत कर रहे थे, तब भी मैंने कहा कि ये लोग दारू पीने वाले हैं, गांजा पीने वाले हैं, ये कभी भगत नहीं हो सकते”.
इसके बाद वह आगे वो कहते हैं “समाजवादी पार्टी को लड़ना पड़ेगा राम और शंकर से, अगर देश में अमन-चैन कायम रखना है तो। क्योंकि भाजपाईयों की जान जो है उसी में है। जबतक उसपर अटैक नहीं करेंगे भाजपाई मरेंगे नहीं. जैसे शैतान की जान तोते में होती है”. आगे वो किसी विधायक के बारे में टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो का एक कीफ्रेम ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर सितंबर 26, 2018 को छपे एक लेख में मिला।
खबर के मुताबिक, हिन्दू देवताओं पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता वीरपाल सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। वीरपाल के इस बयान का वीडियो बरेली में वायरल हो गया था, जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर सितंबर 27, 2018 को प्रकाशित एक लेख में भी मिली। उक्त रिपोर्ट में बताया गया था कि सितंबर 21, 2018 को बरेली में हिंदू बहुल खजुरिया गांव से मोहर्रम जुलूस निकालने की कोशिश के चलते 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सिंतबर 26, 2018 को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह उमरिया गांव पहुंचे थे और उन्होंने यह विवादित बयान दिया था।
इसके साथ ही पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो पत्रिका नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे सितंबर 25, 2018 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो रिपोर्ट में वीरपाल सिंह यादव को वायरल क्लिप वाली बात बोलते हुए सुना जा सकता है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2018 के दौरान का है, जिसे हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.