फैक्ट चेक: लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के निधन की पुरानी खबर को हालिया बताकर किया गया वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, पोस्ट में एक महिला आर्मी अफसर की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की है जो हालिया भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हो गयी है।
फेसबुक पर वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “शहीद महिला अफसर किरण शेखावत केवल 27 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुई।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट वाली खबर हालिया दिनों की नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के निधन की खबर NDTV की वेबसाइट पर मार्च 29, 2015 को छपे लेख में मिली।
उपरोक्त प्राप्त लेख के मुताबिक लेफ्टिनेंट किरण शेखावत भारतीय नौसेना की पहली महिला अधिकारी थीं, जो ड्यूटी के दौरान मार्च 24, 2015 को शहीद हुई हैं। लेफ्टिनेंट किरण शेखावत और लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी डोर्नियर विमान में सवार थे, जो 24 मार्च की रात गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
उपरोक्त प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल पोस्ट वाली खबर Economics Times की वेबसाइट पर मार्च 29, 2015 को छपे एक लेख में भी मिली। जहां जानकारी दी गयी है कि लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का विमान गोवा तट पर एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कुछ दिन बाद उनका शव मिला था।
इसके साथ ही लेख में बताया गया है कि “किरण का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव सेफरागुंवार में 1 मई 1988 को हुआ था और शादी हरियाणा के मेवात के कुर्थला गांव निवासी लेफ्टिनेंट विवेक सिंह छोंकर से हुई थी।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट वाली खबर हालिया दिनों की नहीं हैं बल्कि यह दुर्घटना साल 2015 के दौरान हुई थी जिसे हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.