सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इंटरव्यू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में वह एक महिला इंटरव्यूअर के सामने बैठे हैं जहां वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल करती है कि “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” इसके बाद गडकरी बोलते हैं कि, “दूर से मैं जिन्हें छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं।”
फेसबुक के वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘एंकर: आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?,नितिन गडकरी: दूर से मैं जिन्हे छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं |’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता हूबहू एक दूसरा वीडियो BBC के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला, जिसे अक्टूबर 08, 2024 को अपलोड किया गया था।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्या बोले?
कलेक्टिव न्यूज़रूम की सीईओ रूपा झा (@rupa_jha ) ने नितिन गडकरी से ये ख़ास बातचीत की. pic.twitter.com/gaYypErcfD— BBC News Hindi (@BBCHindi) October 8, 2024
उपरोक्त प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल वीडियो BBC न्यूज़ एजेंसी द्वारा लिए गए इंटरव्यू के दौरान है। इसलिए वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें बीबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो वाले इंटरव्यू का पूरा वीडियो मिला। जिसे अक्टूबर 10, 2024 को अपलोड किया गया था।
इस दौरान हमने देखा कि वीडियो के 26 मिनट 57 सेकंड पर पत्रकार केंद्रीय मंत्री गडकरी से सवाल करती हैं, “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” इसके जवाब में गडकरी कहते हैं, “मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं।”
पत्रकार फिर पूछती हैं कि आपकी उनके (राहुल गांधी) के बारे में क्या राय है। इस पर गडकरी जवाब देते हैं, “मेरी सबके बारे में यही राय है। आपको मालूम नहीं होगा कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलिट ब्यूरो एबी बर्धन नागपुर के थे। मैंने उन्हें बचपन से देखा। मेरे लिए वो आइकॉन थे। किसान संगठन में शरद जोशी थे। उनसे मुझे बहुत सीखने को मिला। मैं उन्हें मानता हूं..”
गौरतलब है कि गडकरी ने पत्रकार के सवाल के जवाब में ऐसा कुछ नहीं बोला जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है। इस इंटरव्यू के आखिर में 27 मिनट 48 सेकंड पर गडकरी कहते हैं, “एक चीज कहकर मैं अपनी बात खत्म करूंगा। दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया। मैं अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिला। जिसमें क्रिकेटर्स, फिल्म ऐक्टर्स, बिल गेट्स से लेकर दुनियाभर के लोग शामिल हैं। तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वे छोटे हैं और दूर से जिन्हें मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं.”
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से यह साबित हुआ कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह वायरल वीडियो काट-छाट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।