फैक्ट चेक: मीडिया को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नहीं दिया यह बयान, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ फिल्मी वीडियो
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन देश की मीडिया पर कुछ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। 2 मिनट और 12 सेकंड के इस वीडियो में बच्चन कहते है कि “सरकार और मीडिया सत्ता की दौड़ में आपसी समझौता कर लेती हैं, तो खबरें बनती नहीं बनाई जाती हैं। जनता किस पर भरोसा करे.” उन्होंने वीडियो में कहा कि ” यह न्यूज़ चैनल जहाँ संजीदा और सच्ची खबरों को छोड़कर सनसशनलिस्म बेचा जा रहा है। उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि मीडिया वालों ने सच का साथ देने के बजाए, देश के शासन वर्ग से ताल मेल बैठने में लग जाते हैं।
के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इतने दिनों बाद आखिरकार मीडिया को लेकर बयान दे ही दिया। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘चलो देर आए दुरुस्त आए। चलो तुम्हारा जमीर तो जागा। सत्य कहा कि सरकार और मीडिया सत्ता की दौड़ में आपसी समझौता कर लेती हैं जाग उठा बच्चन देर से ही सही पर कोमा में चला गया ज़मीर जाग तो गया हम स्वागत करते हैं…. बच्चन जी आपका आप तो वक्त की नजाकत समझ लेने में काफी माहिर रहे हैं।’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें .
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखें पर हमें शक हुआ कि यह असली वीडियो नहीं। सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन गूगल पर मिले परिणामों में हमें कहीं भी वायरल पोस्ट वाली खबर पर कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद मामले की तह तक जाने के लिए हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Rajshri नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुई एक मूवी के वीडियो में मिला। यहाँ वायरल वीडियो को 2 मिनट 2 सेकंड से देखा जा सकता है।
बता दें कि उपरोक्त मिले यूट्यूब चैनल से हमें पता चला कि वायरल वीडियो अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक ‘Rann’ नामक मूवी का है जिसे साल 2010 में रिलीज़ किया गया था। इस मूवी को राम गोपाल वर्मा ने निर्देशित किया है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि फिल्म अमिताभ बच्चन का मीडिया पर टिप्पणी करने वाला वायरल वीडियो एक फिल्म (RANN) का है, जिसे साल 2010 में रिलीज़ किया गया था।