सोशल मीडिया पर प्रयागराज के महाकुंभ में लगी आग के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान बम धमाकों के कारण भीषण आग लगी थी। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया प्रयागराज महाकुंभ में बॉम ब्लास्ट हुआ।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
प्रयागराज के महाकुंभ में किस वजह से आग लगी थी इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Prabhat Khbar की वेबसाइट पर जनवरी 19, 2025 को प्रकाशित एक लेख में प्रयागराज के महाकुंभ में आग लगने की खबर की जानकारी दी गयी है। लेख में बताया गया है कि महाकुंभ में गैस सिलिंडर फटने से टेंटों में आग लगी थी।
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर महाकुंभ में लगी आग को लेकर लेख मिला। जिसे जनवरी 19, 2025 को अपलोड किया गया है। लेख में यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट की जानकारी दी गयी है।
लेख में बताया गया है कि रविवार (19 जनवरी) को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर नं. 19 पुराना रेलवे ब्रिज व नये रेलवे ब्रिज के मध्य थानाक्षेत्र कोतवाली घूंसी अन्तर्गत करपात्री जी के शिविर के समीप गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर की रसोई में समय करीब 16.10 बजे आग लग गयी थी। इस प्रेस नोट में बताया गया कि गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो जाने के कारण आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से रसोई में रखे करीब 2 गैस सिलेंडर फट गये तथा 40 घास-फूंस की झोपड़ियां और श्री संजीव प्रयागवाल के 6 टेंट जल गए।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि प्रयागराज में महाकुंभ में गैस सिलिंडर फटने से आग लगी है।