Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: ड्रग केस में सूरत से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की यह खबर है तीन साल पुरानी, पढ़ें पूरा सच

0 585

फैक्ट चेक: ड्रग केस में सूरत से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की यह खबर है तीन साल पुरानी, पढ़ें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दो करोड़ के ड्रग्स केस में आदिल नूरानी नामक एक शांतिदूत को सूरत से गिरफ्तार किया गया है।

फेसबुक पर यूजर लिखते हैं कि सूरत में दो करोड़ के ड्रग्स के साथ आदिल सलीम नूरानी नाम का एक शांतिदूत पकड़ा गया तब गुजरात के लोगों को पता चला कि अहमदाबाद सूरत और बड़ोदरा में जो कंसार थाल के नाम से बहुत प्रसिद्ध गुजराती रेस्टोरेंट है उसका मालिक ये आदिल सलीम नूरानी है l इसके हर रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही आपको गणेश जी की प्रतिमा है।  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट तीन साल पुरानी खबर का है। हालिया दिनों से इसका वास्ता नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें करीब 3 साल पहले दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित किए गए एक लेख में इस मामले को लेकर प्रकाशित खबर मिली।

दैनिक भास्कर के लेख में लिखा है कि करोड़पति पिता का बेटा निकला ड्रग्स माफिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस मामले में यह भी बताया गया है कि सूरत क्राइम ब्रांच ने सितंबर महीने में करीब 1.3 करोड़ की ड्रग पकड़ी थी। इस ड्रग मामले में जांच के बाद आदिल नूरानी को सूरत से गिरफ्तार किया गया था।

कुछ अन्य कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 2 अक्तूबर 2020 को छपा एक लेख मिला। इस लेख में हत्या गया है कि सूरत में ड्रग केस मामले में आदिल नूरानी को गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले में था भी बताया गया है कि नूरानी के पिता के पास दो पेट्रोल पंप सहित कई अन्य बिसनेस भी हैं।

 

 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हो गया। करीब 3 साल पहले की खबर को अभी का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.