Hindi Newsportal

जानें, क्या है पिंक व्हाट्सअप स्कैम? जिसके चक्कर में लोगों के साथ हो रहा है फ्रॉड

0 811

जानें, क्या है पिंक व्हाट्सअप स्कैम? जिसके चक्कर में लोगों के साथ हो रहा है फ्रॉड

इन दिनों व्हाट्सअप पिंक सुर्ख़ियों में है, यह एक साइबर फ्रॉड है। जिसमें यूजर्स को WhatsApp पर एक लिंक सेंड किया जाता है। इस लिंक से यूजर्स को WhatsApp पिंक वर्जन डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और दावा किया जाता है कि WhatsApp Pink में कई नए फीचर्स दिए गए जो आम whatsApp में नहीं हैं।

मज़े की बात यह है कि आपके फ़ोन में यह लिंक किसी अननोन नंबर से या फिर आपके किसी जानने वाले के नंबर से सन्देश के माध्यम से आ सकता है।

जिसके बाद यूजर नए फीचर्स के चक्कर में इसके झांसे में फस जाता और अपना सारा डाटा गंवा बैठता है। ये ऐप यूजर्स के फोन से पर्सनल डेटा चुरा लेता है।

कैसे होता है स्कैम?

साइबर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यदि आपने WhatsApp पिंक वर्जन को डाउनलोड कर लिया तो आपके फ़ोन में क्रिमसन मालवेयर भी इंसटाल हो जाएगा जिसके जरिए आपके फ़ोन का पूरा कंट्रोल किसी फ्रॉड करने वाले के हाथ मे चला जाएगा।

जिससे आपके फ़ोन की सारी फोटोज, वीडियोस, सारे एप्स यहाँ तक की आपके फ़ोन में इंसटाल बैंकिंग वाली एप्स का भी सारा डाटा फ्रॉड करने वाले के हाथ लग जाएगा।

बताया जा रहा है कि Whatsapp pink इतना खतरनाक वायरस है कि यदि इसे फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद अनइंस्टॉल भी कर दें तब भी इसके हिडेन मालवेयर खत्म नहीं होते।

सरकार ने जारी की अडवाइज़री

पूरे देश से इस वायरस के जरिये हो रहे कई स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे लेकर अडवाइज़री जारी की है, सरकार ने किसी को भी यह एप्प डाउनलोड न करने तथा किसी को भी इसका लिंक फॉरवर्ड न करने की हिदायत दी है।