फैक्ट चेक: ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट और बदसलूकी करते हुए समुदाय विशेष के युवकों का यह वीडियो कई साल पुराना, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में समुदाय विशेष के लोग एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदसलूकी तथा उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने युवकों का चालान काटा तो समुदाय विशेष के युवकों ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया।
गौरतलब है कि यह वीडियो ऐसे समय में शेयर हो रहा है जब देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया गया है। वायरल वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर यह बताने की कोशिश की जा रही है कि देश में समुदाय विशेष कथित तौर पर कितना खतरा है।
फैक्ट चेक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि आठ साल पुराना है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट और बदसलूकी करते हुए युवकों का यह वीडियो हमें देखने में पुराना लगा। इसलिए इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर NDTV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जुलाई 14, 2015 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त यूट्यूब चैनल पर वीडियो के साथ अपलोड किए गए कैप्शन के मुताबिक वायरल वीडियो दिल्ली के गोकुलपूरी का है। जहां तीन युवकों को हेलमेट न पहनने तथा बाइक पर ट्रिपलिंग करने के आरोप में जुर्माना लगया गया था।
इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो मिला जिसे जुलाई 13, 2015 को प्रकाशित की गयी एक रिपोर्ट में अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों को लोगों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उन्होंने एक लड़के का चालान काट दिया था। मामला दिल्ली में गोकुलपूरी के भजनपुरा इलाके बताया गया है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2015 के दौरान का है। जहां कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी का चालान काटने पर पीट दिया था।