Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: योग और औरा की बात करते हुए पीएम मोदी का यह वीडियो है पुराना, पढ़ें पूरा सच

0 391
फैक्ट चेक: योग और औरा की बात करते हुए पीएम मोदी का यह वीडियो है पुराना, पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी एक मंच से ‘योग & औरे‘ से जुड़ी बाते करते हुए नज़र आ रहे हैं। भाषण के दौरान पीएम मोदी कह रहे हैं कि शरीर के चारों तरफ हर एक अंग की चारों ओर एक औरा होता है। इसी के साथ पीएम मोदी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि विज्ञान में भी यह सिद्ध हो चुका है कि शरीर के चारों ओर एक औरा होता है। पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “मैं योगा करने गया। वैज्ञानिकों ने वाशिंग मशीन के आकार वाले कैमरे पर मेरे अंगूठे के औरा (आभामंडल) की तस्वीर ली। तब मुश्किल से 5-7 सेंटीमीटर का औरा निकला। 40 दिन योग करने के बाद फिर से मेरे अंगूठे का फोटो निकाला तो वो औरा इतना बड़ा हो गया कि कैमरे के बाहर चला गया” – नरेंद्र मोदी

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2013 के दौरान का है।

प्रधानमंत्री के इस वायरल वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बांटा और फिर हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से हूबहू मेल खाता एक वीडियो International Day Of Yoga नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जून 19, 2015 में अपलोड किया गया था। हालांकि वायरल वीडियो में पीएम मोदी वायरल वीडियो वाली बात नहीं कह रहे हैं। इसलिए वायरल वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।

प्राप्त वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गयी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘अद्वैत योग के बारे में बात कर रहे हैं। इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे यूट्यूब पर जून 10, 2013 को अपलोड किया गया था।

गौरतलब है कि पीएम मोदी लकुलीश योग विश्वविद्यालय में योग की शक्ति को लेकर भाषण दे रहे थे। वीडियो को 28 मिनट 31 सेकंड तक देखने के बाद हमें  वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा। हमने यहाँ वह एक व्यक्ति के शरीर के चारों तरफ औरा होने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने भाषण में क्रिलियन फोटोग्राफी का जिक्र कर रहे हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2013 के दौरान का है। जब वह लकुलीश योग विश्वविद्यालय में योग के बारे भाषण दे रहे थे।