फैक्ट चेक: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया की नहीं हुई सगाई, भ्रामक दावा हो रहा है वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है। फेसबुक पर वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई हो गई है। उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका हुआ है। “
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट भ्रामक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज की दौरान हमें गूगल पर ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित एक खबर मिली। जिसे जनवरी 18, 2025 को छापा गया था। खबर में जानकारी दी गयी है कि सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया है कि बजट सत्र ख़त्म होने के बाद दोनों की सगाई और शादी होगी।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल पोस्ट को लेकर नवभारत टाइम्स की एक और रिपोर्ट मिली। जिसे जनवरी 19, 2025 को प्रकाशित किया गया था। यहाँ जानकारी दी गयी है कि प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने दोनों के रिश्तों पर मुहर लगा दी है, उन्होंने कहा कि अब दोनों परिवारों को ये रिश्ता मंजूर है। जल्द ही रिंकू और सरोज की सगाई होगी।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता व केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज से बात की। इस दौरान उन्होंने बेटी प्रिया और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि रिंकू के पिता ने शादी के लिए अलीगढ़ में बातचीत के लिए बुलाया था, जहां चाय पर उनसे सार्थक बातचीत हुई है, कुछ दिनों बाद दोनों की सगाई और शादी की डेट फाइनल होगी।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट भ्रामक दावे के साथ शेयर लिया जा रहा है। दरअसल दोनों के ही परिवारों में अभी बातचीत फाइनल हुई है अब कुछ समय बाद दोनों की सगाई और फिर शादी होगी।