फैक्ट चेक: कई साल पुराना है माइक पर बालिका द्वारा ‘लाल चौक पर गोली मारो देश के गद्दारों’ वाली कविता सुनाने का वीडियो, हालिया दिनों हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक छोटी बालिका का है, जहाँ उसे एक माइक पर लाल चौक पर गोली मारो देश के गद्दारों को, बहुत हो गया भाई चारा लाते मारो सालो को वाली कथित नफरत फ़ैलाने वाली कविता को सुनाते हुए देखा जा सकता है। बच्ची कविता अपनी में कश्मीर में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों को सम्बोधित कर रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बच्चों के जहन में सांप्रदायिक नफरत भरने का काम किया जा रहा है।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक स्कूल की अध्यापिका का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित रूप से एक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले उनकी कक्षा के एक छात्रों को उसके समुदाय के नाम से संबोधित करते हुए कक्षा के अन्य छात्रों को तप्पड़ मरवाते दिखाई दी थी।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर स्कूल की इस महिला अध्यापिका पर बच्चों को सांप्रदायिक नफरत सिखाने का आरोप लगाने लगा। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर एक बच्ची का सांप्रदायिक नफरत वाली कविता सुनाते हुए एक उपरोक्त वायरल हुआ।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन असल में यह वीडियो साल 2019 का है।
हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया खोज के दौरान हमने गूगल पर सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो MS Music company नामक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे अगस्त 09, 2019 को अपलोड किया गया था। 2 मिनट के इस वीडियो में वायरल वीडियो क्लिप का अंश देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो MR AGARWAL’S N नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो क्लिप का एक लम्बा वर्शन मिला। जिसे यूट्यूब पर मार्च 14, 2019 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त पूरे वीडियो के मुताबिक बच्ची का नाम भूमिका चौधरी है। जिसने यह कविता बॉर्डर पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद सुनाई थी। बता दें कि यूट्यूब पर मिले इस वीडियो से हमने जाना कि सोशल मीडिया पर बच्ची की कविता का बस एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। बच्ची ने अपनी कविता में आतंकियों तथा देश के कथित भ्रष्ट नेताओं पर भी निशाना साधा था।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है साथ ही यह वीडियो अधूरा है। दरअसल, बच्ची अपनी कविता में देश में छिपे आतंकियों और कथित भ्रष्ट नेताओं पर निशाना साध रही थी।