Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर दो साल पुराने वीडियो को शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का किया गया प्रयास

0 664
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर दो साल पुराने वीडियो को शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का किया गया प्रयास

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक समुदाय विशेष की टोपी पहनकर एक दूसरे समुदाय को अपमानजनक तथा अभद्र शब्द कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में यह  युवक एक दूसरे समुदाय को अपमानजनक शब्दों से संबोधित कर रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है किबिहार के सीतामढी के मोहम्मद अली सिद्दीकी ने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धमकी दी है। ‘

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमे पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि 2 साल पुराना है।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने कुछ कीफ्रेम के साथ कीवर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें Redd. tube पर वायरल वीडियो मिला, जिसे मार्च 16,2023 को अपलोड किया गया था। इससे हमें लगा कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

 

वीडियो का सच जानने के लिए हमने और बारीकी से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें यह वीडियो एक ट्वीटर की प्रोफाइल पर मिला। इस ट्वीट पोस्ट पर सीतामढ़ी पुलिस ने रिप्लाई किया है। पोस्ट में पुलिस ने बताया है कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है और करीब 2 साल पुराना है।

इसके अतरिक्त वायरल वीडियो को लेकर सीतामढ़ी पुलिस ने आदेश भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी न शेयर करें।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो करीब दो साल पुराना है।