प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन
आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में महाकाल कारिडोर का उद्घाटन करेंगे। जिसके पहले चरण का काम पूरा हो गया है। महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का काम 856 करोड़ रुपये की लागत में पूरा हुआ है। वहीं इसके दूसरे चरण का काम 2023-24 तक पूरा होगा।
आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! https://t.co/gqCfzuxEM5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
बता दें महाकाल मन्दिर के नजदीक मध्य प्रदेश सरकार ने महाकाल लोक का निर्माण किया गया है। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है। यहां भगवान शिव के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी शाम 5 बजकर 25 मिनट पर महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वह पूजा में शामिल होंगे।इसके बाद शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट के बीच राष्ट्र को महाकाल लोक समर्पित करेंगे। उसके बाद मोदी कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। मोदी उज्जैन से रात करीब साढ़े 8 बजे इंदौर के लिए निकलेंगे उसके बाद वहां से वह रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।