हमारा देश बढ़ती जनसँख्या के साथ प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए हर वो कदम उठा रहा है जो इस दिशा में महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में एक बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब देश के रेलवे स्टेशनों पर चाय प्लास्टिक के कपों की जगह कुल्हड़ में ही मिलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
क्या कहा पियूष गोयल ने।
राजस्थान के अलवर में ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा – बांदीकुई रेलखंड पर विद्युतीकृत रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ”आज देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है। आगे चलकर हमारी योजना है कि देश के हर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कुल्हड़ में चाय बिकेगी।
राजस्थान के ढिगावडा – बांदाकुई रेलखंड के विद्युतीकरण पूर्ण होने के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण https://t.co/LicfITouA8
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 29, 2020
प्लास्टिक मुक्त भारत के तरफ बड़ा कदम – पियूष गोयल।
पियूष गोयल ने कि पहले एक जमाना था जब रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती थी। जब 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तब तक कुल्हड़ गायब हो गये और प्लास्टिक के कप में चाय मिलनी शुरू हो गई। अब ये कदम प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे की तरफ से भी यह योगदान रहेगा और तो और इससे लाखों भाई बहनों को रोजगार मिलता है और आगे भी रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
आज दिल्ली-अहमदाबाद रेलमार्ग पर राजस्थान के ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ। इससे दिल्ली-अजमेर रेलमार्ग पूरी तरह विद्युतीकृत हो गया है।
PM @NarendraModi जी की सरकार द्वारा रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर व यात्री सुविधाये बढ़ाने में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। pic.twitter.com/EzILtYcep5
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 29, 2020
कुछ और होता है कुल्हड़ में चाय पीने का स्वाद।
रेल मंत्री ने ये भी कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के लोगों ने रेलवे के साथ मिलकर इस कार्य को गति दी है। गोयल ने कहा, ”मैं अभी कुल्हड़ में चाय पी रहा था. वास्तव में कुल्हड़ में चाय पीने का स्वाद ही कुछ और होता है और पर्यावरण को भी आप बचाते हो.’।