“पीएम मोदी मतलब पनौती” राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान
राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी जनसभा सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा व पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी को पनौती कह दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है… कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं। PM मतलब पनौती मोदी… ”
पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने इस आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीत थे, लेकिन 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेल गए फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसे देखें के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे थे।
टीम इंडिया की इसी हार को कांग्रेस पार्टी ने अब निशाना बनाया और इसके लिए पीएम मोदी को ठहराते हुए पीएम मोदी को पनौती शब्द संबोधित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के लिए पक्ष और विपक्ष इन दिनों ताबड़ तोड़ चुनावी रैलियां कर रहा है। सभी पार्टियां चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने लिए तरह-तरह के लुभावने वादे कर रही। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमला वार हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी ने भी आज राजस्थान की एक जनसभा में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है… हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी, गरीबी, महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टी.वी. पर देखा है?… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है… कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं। PM मतलब पनौती मोदी… ”