Hindi Newsportal

इजरायल-हमास के बीच हुआ 50 बंधकों की रिहाई पर समझौता, युद्ध पर लगेगा 4 दिनों का विराम!

0 295

तेल अवीव: हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले इजरायल की सरकार ने 150 फिलिस्तीनी महिला और नाबालिग कैदियों की जेल से रिहाई के साथ 4 दिनों के संघर्ष विराम को मंजूरी दी है.

 

इसे लेकर मंगलवार को रात 8 बजे (इजरायली स्थानीय समय) बैठक हुई थी. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी की तरफ से दी गई है. द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के हवाले से पहले कहा गया था कि 4-5 दिनों में हमास लगभग 50 बच्चों, उनकी मां समेत अन्य बंधक महिलाओं को मुक्त कर देगा.

 

इजरायल सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह सभी बंधकों की जल्द घर वापसी के लिए बाध्य है. आज रात, सरकार ने इस लक्ष्य के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है, जिसके मुताबिक चार दिनों में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा.इस दौरान युद्धविराम रहेगा. 10 बंधकों की रिहाई के बदले एक दिन का युद्धविराम रहेगा. इजरायल सरकार, और सुरक्षा सेवाए सभी बंधकों की घर वापसी, हमास का पूर्ण सफाया और यह सुनिश्चित करने के लिए युद्ध जारी रखेंगी कि गाजा से इज़रायल को कोई नया खतरा नहीं होगा.