Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया उद्घाटन, दिल्ली से देहरादून तक की दूरी करेगी तय

0 949

पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया उद्घाटन, दिल्ली से देहरादून तक की दूरी करेगी तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से उत्तरखंड की राजधानी देहरादून तक की दूरी तय करेगी। पीएम मोदी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वीडियो  कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में जुड़ें वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून रेलवे स्टेशन में रह कर मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के संबोधन के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है..पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है।

अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है। हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.