ताज़ा खबरेंभारतविदेश

पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला एयरस्पेस, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किया था बंद

पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह सभी नागरिक यातायात के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारत के नागरिक यातायात पर फरवरी में प्रतिबंध लगाया था,जिसे अब हटा दिया गया है.

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपने एयरमैन (NOTAM) को भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 12.41 बजे एक नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी हवाई यातायात सेवा मार्गों पर सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के सभी मार्गों को बंद कर दिया था. हालांकि मार्च में पाकिस्तान ने 11 में से दो मार्गों को खोल दिया था. ये दो रास्ते भी इसके दक्षिणी क्षेत्र से होकर जाते थे.

वहीं भारतीय वायुसेना ने 31 मई को भारतीय हवाई क्षेत्र में लगाए गए सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा दिए गए थे.

इस कदम से भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था. पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण एयर इंडिया को अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ट्रैफिक रूट बदलना पड़ा था.

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण नेशनल कैरियर को 2 जुलाई तक 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 3 जुलाई को राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर को क्रमश: 30.73 करोड़ रुपये, 25.1 करोड़ रुपये और 2.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ALSO READ: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी होगी और ताकतवर, लोकसभा में वोटिंग के बाद बिल हुआ पास

इस कारण खाड़ी देशों, पश्चिम-मध्य एशिया सहित कई देशों को जाने वाली भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट को अरब सागर का चक्कर लगाते हुए जाना पड़ रहा था.

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर रोक के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में अब दो-तीन घंटे अधिक लगते थे. वहीं, यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते थे, जिससे एयर इंडिया को काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button