कोरोना, बर्ड फ्लू जैसे संक्रामक रोगों से देश गुज़र ही रहा था की अब पश्चिम बंगाल में एक नई परेशानी ने लोगों को दहशत में ला दिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में कुत्तों में वायरल इंफेक्शन की खबर आई है। यहाँ बांकुडा जिले के विष्णुपुर में तीन दिन में 200 कुत्तों की मौत हो गई है। अब कुत्तों की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया है। हालाकिं यह वायरल इंफेक्शन संक्रामक नहीं है।
3 दिनों में 200 से ज़्यादा कुत्तों की मौत।
यहाँ विष्णुपुर में पिछले तीन दिन में 200 से ज्यादा मंगलवार को 60 कुत्तों की मौत हुई थी, जबकि बुधवार को 97 कुत्ते मृत पाए गए। वहीँ अगले दिन यानी 45 कुत्तों की मौत हुई। इस मामलें में विष्णुपुर के नगर इकाई प्रमुख दिव्येंदु बंदोपाध्याय का कहना है कि इसकी जानकारी जिले के प्राधिकारियों को दी गई है।फिलहाल मृत कुत्तों के नमूने लिए गए हैं और जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है।
प्रशासन की अपील – घबराये नहीं, हो सकता है वायरस।
इस घटना में पशु चिकित्सकों का कहना है कि कुत्तों की मौत के पीछे की वजह वायरल संक्रमण हो सकता है, जो इस समय कुत्तों में आम है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि इसका प्रसार लोगों या अन्य जानवरों में होने की आशंका नहीं है। इधर इस वायरस की वजह से मारे गए कुत्तों के कंकाल को विष्णुपुर नगरपालिका के कूड़ा डालने वाले मैदान में दफनाया जा रहा है।