पाली: राजस्थान के पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3 बजकर 27 मिनट की है. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी.
घटना में उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई.
CPRO, उत्तर पश्चिम रेलवे, कप्तान शशि किरण ने बताया, आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गया है. इससे लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा, कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं.
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324. यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!