ऑनलाइन मोबाइल गेम एडिक्शन इन दिनों आम बात हो गयी है और इस आदत से छुटकारा पाने के लिए एक बच्चे के माता -पिता को न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते है लेकिन एक मामला हाल ही में ऐसा सामने आया है जिसमे परिजनों के मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर 15 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली।
क्या है मामला?
मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 का है । दरअसल यहां एक सोसाइटी में रहने वाले छात्र कोमल (15 साल) के परिजनों ने बुधवार को मोबाइल पर गेम खेलने से उसे मना किया। इस बात से नाराज कोमल ने पास में ही निर्माणाधीन लोटस पनास नामक सोसाइटी में जाकर ऊंचाई से छलांग लगा दी। इस कदम से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार शाम को घर से निकला था कोमल
गुस्से में घर से निकला था कोमल।
वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम परिजनों ने कोमल को मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांट दिया था। जिसके बाद करीब साढ़े 7 बजे वह घर से निकल गया लेकिन रात को भी वह घर नहीं पंहुचा। इस बात पर परिजनों को चिंता हुआ जिसके बाद उन्होंने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन बाद में जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
क्या कहना है पुलिस का ?
एडिशनल डीसीपी इलामारन जी के मुताबिक ,”छात्र का शव अकड़ा पड़ा था जिससे लगता है कि शाम के समय ही वह छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच भी की जा रही है।”