नेपाल में आदिपुरुष मूवी पर लगा प्रतिबंध, काठमांडू में अब नहीं दिखाई जाएगी कोई भारतीय फिल्में
फिल्म निदेशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नेपाल में प्रदर्शन पर बैन लगा दिया गया है। यहीं नहीं अब से काठमांडू में अब से सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाई दी गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेपाल ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दरअसल काठमांडू के मेयर बालेन्द्र साह ने रविवार को शहर के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स मालिकों को किसी भी हिन्दी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। वहीं आदिपुरुष के बहाने सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के मेयर के इस आदेश का नेपाल सरकार ने विरोध किया है।
मेयर बालेन्द्र शाह ने कहा कि, ‘हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी। शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में इस समय दिखाई जा रही सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दृढ़ दिखे।