नागा चैतन्य और शोभिका धुलिपाला की हुई सगाई, पहली तस्वीर आयी सामने
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। आज यानी 8 अगस्त को कपल ने परिवार के बीच सगाई की। महीनों की अटकलों और गुप्त छुट्टियों के बाद, यह जोड़ा अपनी खुशी दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि दोनों पिछले 3 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। नागा के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने नागा-शोभिता की सगाई की पहली दो तस्वीरें साझा की हैं। कपल के सगाई की तस्वीरें सामने आती ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों के जरिए नागार्जुन ने कपल को बधाई दी और शोभिता का परिवार में स्वागत किया. उन्होंने लाल दिल के साथ कपल की सगाई की तस्वीरों को शेयर किया है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का रोमांस तब से चर्चा का विषय बना हुआ है जब से इस साल की शुरुआत में दोनों की साथ में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। कानाफूसी और भौंहें चढ़ाने के बावजूद, यह जोड़ा अब तक अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए थे ।
दोनों ही सगाई की जानकारी सुपरस्टार और चैतन्य के पिता नागार्जुन ने दी है। उन्होंने न सिर्फ कपल की पहली तस्वीर शेयर की, बल्कि अपनी होने वाली बहू पर प्यार भी लुटाया। वहीं, सामने आई तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं, तो पारंपरिक कपड़ों में कपल का अंदाज काफी स्टनिंग लगे। वहीं, गजरा लगाए शोभिता का अंदाज तो दिल ही जीत गया।
गौरतलब है कि नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2021 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। दोनों की राहें जुदा होने के बाद नागा चैतन्य ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया। तलाक के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। शुरुआत में दोनों छिप-छिप कर मिलते रहें, लेकिन वो कहते हैं ना प्यार छिपाए नहीं छिपता। ऐसा ही इन दोनों के साथ भी हुआ। दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में आने लगीं। इन्हें कई बार सार्वजनिक रूप से भी एक साथ देखा गया।