देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी तेजी, पिछले 24 घंटों में 1 हज़ार से अधिक आए नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। लगातार पिछले तीन दिनों में आज यानी गुरुवार को भी देश में एक हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,249 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें अकेले दिल्ली में गुरुवार को 117 केस मिले हैं। राजधानी में करीब 5 महीने बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है। इसके बाद से अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 7927 हो गयी है।
भारत में एक्टिव केस 7,927 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1249 केस सामने आए हैं. जबकि 925 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.19% हो गया है. रिकवरी रेट 98.79% है। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां गुरुवार को 198 केस मिले हैं. जबकि 229 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, कोरोना से किसी की जान नहीं गई।
कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर फिलहाल 1.46 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.08 प्रतिशत के करीब है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए नए XBB.1.16 वैरिएंट को प्रमुख कारण मान रहे हैं। यह वैरिएंट अधिक संक्रामकता और कुछ मामलों में गंभीर रोग का कारण भी बन रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा को लेकर देश में बढ़ रही चिंता को मद्देनजर रखते हुए तैयारियों की समीक्षा भी की है।