नई दिल्ली: दिसंबर का महिना अपनी अंत की ओर है पर वहीं ठंड अपनी शुरूआत कर रही है. बीते कुछ दिनों से देशभर में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है.
राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह राजधानी का सबसे ठंडा स्थान बन गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ‘घने’ से ‘बहुत घना’ कोहरा छाया रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आज का दिन भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बिलकुल सर्द हो गया है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचने के लिए लोग आग तापते देखे गए है. कुछ इसी तरह गाज़ियाबाद में भी ठंड और शीतलहर के चलते लोग आग तापकर ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. हरियाणा के अंबाला शहर में भी घना कोहरा और शीत लहर जारी है.
वहीं मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं आना शुरू हुई हैं जिस कारण से ठंड बढ़ी है. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 3.6 में रिकोर्ड किया गया है. अभी तापमान में गिरावट की संभावनाएं बनी हुई हैं: अशफाक हुसैन, मौसम विभाग, भोपाल
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.