जिया खान की मौत आज भी लोगों के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है। इसी क्रम में बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान कि ज़िन्दगी से जुड़े कुछ अनकहे और अनसुने पहलु को सुनने और जानने जिया की ही जिंदगी पर बनी ‘डेथ इन बॉलीवुड’ का पहला एपिसोड बीबीसी पर प्रसारित हुआ।
अब उनकी ज़िन्दगी में रूचि रखने वाले लोगों का मानना है कि ‘डेथ इन बॉलीवुड’ के दूसरे एपिसोड में काफी खुलासे हुए हैं जिससे जिया खान के फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड हैं।
जिया खान की बहन करिश्मा ने किये है कई खुलासे।
एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने कई खुलासे किए है। उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बहन का डायरेक्टर साजिद खान ने शारीरिक शोषण यानी (Sexually Harassed) किया था। इतना ही नहीं साजिद ने एक्ट्रेस को टॉपलेस होने को कहा था। गौरतलब है कि साजिद खान पर पहले भी शारीरिक शोषण के आरोप लगते रहे हैं और तो और जिया खान की बहन करिश्मा ऐसे आरोप लगाने वाली 7वीं महिला है।
Reminder that Sajid Khan is not in jail yet. pic.twitter.com/cZ5I8Rrys0
— Sidd (@siddanthdaily) January 18, 2021
साजिद ने जिया को टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा – करिश्मा।
जिया खान की डॉक्यूमेंट्री ‘डेथ इन बॉलीवुड’ का एक क्लिप आप नीच देख सकते है। इस वीडियो क्लिप में जिया की बहन करिश्मा कह रही हैं, ‘रिहर्सल चल रही थी। वह (जिया) स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और उसने (साजिद खान) उसे टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे। उसने कहा कि अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है। वह घर आ गई और खूब रोई थी।’
फैक्ट चेक : मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे इस सिख व्यक्ति की तस्वीर का जानें सच
सेक्सुल हर्रास्मेंट के बाद भी जिया ने क्यों की मूवी – बताया करिश्मा ने।
बता दें कि ये किस्सा फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान का है। करिश्मा ने आगे बताया, जिया ने कहा था कि मैं इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं। अगर मैं फिल्म छोड़ दूंगी तो मेरे खिलाफ केस किया जाएगा। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जाएगी। अगर मैं फिल्म में बनी रहती हूं तो मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया जाएगा। जिया बुरी स्थिति में फंस गई थी। इसलिए जिया ने मन मारकर फिल्म में काम किया।
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी किया सनसनीखेज खुलासा।
प्ले बॉय मैगजीन के लिए फोटो शूट करने वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर साफ शब्दों में साजिद खान को लेकर लिखा है। उन्होंने कहा- जब साल 2005 मेरे पिता के निधन के कुछ वक्त बाद मैं साजिद से मिली तो उन्होंने अपनी पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और कहा कि उसे फील करो।
मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा कि मुझे पता है कि पीनस कैसा होता है और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य उनके पीनस को फील करना और उसे रेट करना नहीं है।
He has the ‘superstars’ of Bollywood to vouch for his ‘character’.
It’s my word against theirs.
The Bollywood mafia is a strong syndicate. https://t.co/x5hUm1tzVm— Sherni (@SherlynChopra) January 18, 2021