Hindi Newsportal

दिल्ली पुलिस का कंझावला मामले में खुलासा, कहा दो और लोग थे घटना में शामिल

0 260

कंझावला केस: दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को सड़क हादसे में हुई पीड़िता की मौत के आरोपियों की पेशी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने बताया कि, हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था. पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है. साथ ही पुलिस के हाथ कुछ नए सबूत लगे हैं.

 

अधिकारी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि, हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं. हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं. हमारी टीम छापेमारी कर रही है.

उन्होंने आगे कहा, हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है. हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. एसआई़टी दिन-रात सबूत जुटाने और केस को सुलझाने में लगी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. गाड़ी चला रहे शख्स के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. हम इस मामले पर भी जांच कर रहे हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.