दिल्ली-एनसीआर में बारिश, यूपी-बिहार में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, यहाँ जानें मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, वहीं, अगले दो दिन भी बादल छाए रहेंगे। लेकिन अगले सप्ताह दिल्ली में तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि 2 अगस्त के बाद तापमान भी 35 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा।
बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्य मानसून की भारी बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं। ऐसे में कई शहरों में लोगों को जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और यहाँ तक की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों का सामना किया है।
ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश के कैसे आसार रहेंगे इसका अनुमान लगाया है। IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, सिक्किम और गोवा और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।
दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसके अतिरिक्त, अरुणाचल प्रदेश में 1 और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 2 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।