Hindi Newsportal

दिल्ली: इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया स्कूल

0 575

दिल्ली: इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया स्कूल

दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को आज बुधवार को धमकी भरा ईमेल मिला। यहाँ स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। इसके बाद आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया।

गौरतलब है कि स्कूल को आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर धमकी वाला ईमेल मिला था। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की साइबर टीम ईमेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जांच में जुट गई है।

एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया और बम निरोधक दस्ते द्वारा स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। स्कूल के एक शिक्षक ने मीडिया को बताया कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले भी इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना मिल चुकी है। साल 2022 में भी एक ईमेल के जरिये इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने जांच की थी और कुछ भी नहीं मिला था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.