कोरोना संकट के बीच चक्रवात ‘ताउते’ का तांडव अभी थमा नहीं है कि इसी बीच एक और चक्रवात की आहट ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। दरअसल मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 23-24 मई के आस-पास बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर दवाब विकसित होता दिख रहा है, जो कि साइक्लोन में तब्दील हो सकता है। इस अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग की नजर इस दवाब पर बनी हुई है।
Chances of the formation of #CycloneYaas in the Bay of Bengal. We will keep updating about the same. https://t.co/5JHTUJI1Ew
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 19, 2021
क्या है इस तूफ़ान का नाम ?
आने वाले दिनों में अगर ये चक्रवाती तूफान बनता है तो इसे ‘यस’ (Yaas) कहा जाएगा, बता दे ये नाम ओमान ने दिया है।
क्या कहना है मौसम विभाग का ?
भारत मौसम विभाग में चक्रवात विभाग की प्रभारी सुनीता देवी का कहना है कि अगले हफ्ते पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। मौसम विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है। उनके मुताबिक निम्न दबाव प्रणाली तेज होने के संकेत भी दिए।
साइक्लोन के अनुकूल है परिस्थिति।
सुनीता देवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि समुद्र की समतह का तापमान SST बंगाल की खाड़ी से 31 डिग्री ऊपर है, जो कि औसत तापमान से 1-2 डिग्री तक ऊपर है। ये परिस्थितियां ऐसी हैं जो चक्रवाती तूफान के बनने के लिए अनुकूल हैं।
ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | देश में 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड ‘4529 की मौत’, 2.67 लाख नए संक्रमितों के अलावा 3.89 लाख हुए रिकवर
बन सकता है लैंडफॉल का कारण, इन जगहों पर पड़ेगा असर।
बता दे एक अन्य चक्रवाती तूफान के स्पेशल अलर्ट में कहा गया है कि 23-24 मई को साइक्लोन बनने के बाद ये 27 से 29 मई के बीच लैंडफॉल का कारण बन सकता है। इस चक्रवाती तूफान का असर अंडमान निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होगा। इस वक्त हवाओं की स्पीड का अनुमान 140 से 150 किलोमीटर के करीब जताया गया है।
टाउते: गुजरात में 13 की मौत, दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को बचाया गया।
दूसरी ओर गुजरात में चक्रवात ‘टाउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश तथा नुकसान की खबर है, वहीं भारतीय नौसेना व तटरक्षक बलों ने मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
गौरतलब है कि ‘टाउते’ के कारण देश में कई राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची है और ये तूफ़ान उसके निशान अपने पीछे छोड़ गया है।
इस तूफान में हजारों पेड़ टूटे, खंभे उखड़े और घरों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अत्यंत भीषण स्थिति में पहुंचा चक्रवाती तूफान ताउते अब बेहद कमजोर हो गया है और कुछ ही घंटों में एक डिप्रेशन में बदल जाएगा। इतना ही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र और गुजरात के तटों से अत्यंत भीषण चक्रवाती साइक्लोन ताउते के टकराने के बाद लैंडफॉल की प्रक्रिया भी सोमवार देर रात को खत्म हो गई है।
बता दे तौकते के चलते 19-20 मई को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। नागौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#WeatherAlert for #Delhi NCR: Rain & thundershower with gusty winds with heavy showers at some places of Baghpat, Central, East, West, North, NE, NW, South, SE, SW Delhi, #Faridabad, #Ghaziabad, #Gurugram, Jhajjar, #Noida, Shahdara, Sonipat districts during the next 08-12 hours. pic.twitter.com/pyB7z48vDG
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 19, 2021
#CycloneTauktae Heavy rain , gusty winds Pichhola Lake #Udaipur #TauktaeCyclone #CycloneTauktae #CycloneAlert @SkymetWeather @weatherindia pic.twitter.com/r20Ykjn3ku
— Umesh Menaria (@umesh_menaria) May 19, 2021
(2/n)#WeatherAlert for #Rajasthan: Light to moderate rain & thundershower over Jalor, Jhalawar, Jhunjhunun, #Jodhpur, Karauli, #Kota, Nagaur, Pali, Pratapgarh, Rajsamand, Sawai Madhopur, Sikar, Sirohi, Tonk, Udaipur districts during next 6-8 hrs. #WeatherForecast #CycloneTauktae pic.twitter.com/dChi8hEztr
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 19, 2021
(4/n)#WeatherAlert for #UttarPradesh: Light to moderate rain & thundershower over Pilibhit, Pratapgarh, Rae Bareli, Rampur, Saharanpur, Sambhal, Bhadohi, Shahjahanpur,Shamli, Shrawasti, Siddharthnagar, Sitapur, Sonbhadra, Sultanpur, Unnao, #Varanasi districts during next 8-12hrs. pic.twitter.com/OayPAdh0wI
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 19, 2021