सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि भारत के एक और नामी गिरामी एक्टर की खुदखुशी की खबर सामने आ रही है. दरअसल टीवी जगत के जाने माने एक्टर समीर शर्मा ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है.
मुंबई फ्लैट में दो दिन पहले ही कर ली थी आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक समीर ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इसका खुलासा बृहस्पतिवार यानी आज (6 अगस्त) को उस समय हुआ, जब फ्लैट से बदबू आने पर सुरक्षा गार्ड ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो समीर का शव पंखे से लटका मिला था।

ये भी पढ़े : मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, रेड अलर्ट हुआ जारी
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
44 साल के समीर शर्मा की खुदकुशी के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है . ना ही पुलिस को उनके घर में किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, समीर का शव किचन के पंखे से लटका हुआ मिला था . पुलिस को शक है कि समीर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले ही कर ली थी. क्योंकि जिस वक्त पुलिस को उनका शव बरामद हुआ तब तक उनकी बॉडी डिकंपोज होनी शुरू हो चुकी थी.
टीवी अभिनेता और मॉडल समीर शर्मा कल रात मलाड वेस्ट में अपने आवास पर रसोई की छत से लटके मिले। एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है। शव की हालत को देखते हुए ऐसा शक है कि दो दिन पहले आत्महत्या से उनकी मौत हुई है: मलाड पुलिस#SameerSharma pic.twitter.com/me0iOtHnqA
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 6, 2020
कई मशहूर सीरियल में काम कर चुके है समीर
समीर शर्मा ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।