Hindi Newsportal

मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, रेड अलर्ट हुआ जारी

0 527

बीते दो दिन से मुंबई में मूसलाधार बारिश जमकर कहर बरपा रही है। तेज हवाओं और भरी बारिश ने लोगों के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर दी है। 12 घंटे की भारी और मूसलाधार बारिश से मुंबई के सभी इलाके जलमग्न हो गए , कही पेड़ गिर गए, कही रेल सेवा ठप हो गई, हाईवे बंद हो गए, सड़कें डूब गईं और कई घरों में तो पानी घुस गया। इस बारिश ने ना केवल जीवन अस्त व्यस्त किया बल्कि इस महामारी के बीच लोगों के सामने कई मुसीबतें खड़ी कर दी है। बता दें मुंबई में IMD ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आज (6 अगस्त) बारिश जारी रहेगी. समुद्र में दोपहर 01:51 बजे हाईटाइड आने का भी अनुमान है. इस दौरान 4.33 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. बता दे बारिश के कारण काल्‍हापुर में बाढ़ से 34 सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें 9 राज्‍य हाईवे भी हैं.

वहीं बारिश के कारण हुई परेशानियों से निपटने के लिए महाराष्‍ट्र में एनडीआरएफ (NDRF) की 16 टीमें तैनात की हैं. इनमें से 5 मुंबई में तैनात हैं. इसके अलावा 4 टीमें कोल्‍हापुर, 2 टीमें सांगली और 1-1 टीम सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर और रायगढ़ में तैनात की गई हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से किया निवेदन

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘सभी लोग घर में ही रहें. मंबई तेज हवाओं और भारी बारिश का सामना कर रही है, जैसा की हम सब देख रहे हैं. मैं सभी लोगों से, खासकर पत्रकारों से जो इस घटना को कवर कर रहे हैं, उनसे अपील करता हूं कि जहां हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर बात की.’ इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram