Hindi Newsportal

टीम इंडिया के हेड कोच की घोषणा आज, 6 नाम हुए हैं शॉर्टलिस्ट

0 644

भारतीय टीम के हेड कोच की घोषणा शुक्रवार को शाम 7 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये की जाएगी. इस प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट सलाहकार समिति के तीनों सदस्‍य मौजूद रहेंगे, जिनमें कपिल देव के साथ पूर्व भारतीय महिला कप्‍तान शांता रंगास्‍वामी और पूर्व भारतीय ओपनर अंशूमन गायकवाड़ शामिल हैं.

कोच की घोषणा मुंबई के सनसेट लांज ट्राइडेंट में की जाएगी.

कोच की नियुक्ति के लिए सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू अभी चल रहा है,जिसके बाद नतीजों की घोषणा शाम 7 बजे की जाएगी.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें वर्तमान कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं. रवि शास्त्री के अलावा दो और भारतीय कोच (पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह) को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

ALSO READ: पहलू खान मामले में प्रियंका गांधी ने कोर्ट के फैसले को ‘चौंकाने वाला’…

माना जा रहा है कि कोच पद की रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे हैं. अन्य तीन उम्मीदवार माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस हैं.

2017 में वापसी के बाद से रवि शास्‍त्री की कोचिंग काफी प्रभावित रही है. उनके मार्गदर्शन में भारत ने पिछले साल ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर पहली टेस्‍ट सीरीज जीती. जुलाई 2017 से शास्‍त्री के रहते भारत ने 21 टेस्‍ट खेले, जिसमें 13 में जीत दर्ज की.

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उनका प्रदर्शन ज्‍यादा बेहतर रहा और टीम इंडिया ने 36 में से 25 मुकाबलों में जीत हासिल की.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.