ज्ञानवापी मस्जिद में शिलिंग पूजा की मांग करने वाली याचिका पर वाराणसी कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
उत्तर प्रदेश में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। इसलिए आज का दिन अहम है। आज वाराणसी जिला कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र पांडेय इस पर फैसला सुअनाएंगे। बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह ‘बिसेन’ की ओर से दायर याचिका पर दोपहर 12.30 बजे से 3 बजे के बीच फैसला सुनाया जायेगा।
सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने और वहां मिले आदि विश्वेश्वर महादेव के कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस अपील को मसजिद कमेटी ने चुनौती दी है। उसने ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता पर सवाल उठाया है।
बता दें कि पिछली सुनवाई में अदालत ने आदेश के लिए 8 नवंबर की तिथि तय की थी। कोर्ट के आदेश से यह साफ होगा कि यह कि यह वाद सुनवाई योग्य है या नहीं। मामले को लेकर सुबह से ही दोनों पक्ष अपने वकीलों से तैयारियों को लेकर मंथन में जुटे हुए हैं।