Hindi Newsportal

जाकिर नायक पर मलेशिया सरकार ने कसी नकेल, भाषण देने पर लगाई रोक

0 557

विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक पर मलेशिया सरकार ने धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी लगा दी है. मलेशिया पुलिस ने राष्ट्र सुरक्षा को कारण बताते हुए यह कदम उठाया है.

भड़काऊ भाषण के मामले में मलेशिया के सभी राज्यों ने एक एक कर पाबंदी लगा दी.

इसके साथ ही मलेशियन पीनल कोड की सेक्शन 504 के तहत जाकिर से दो बार पूछताछ की गई. जाकिर से करीब 14 घंटे सवाल जवाब का दौर चला.

बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद तीन दिन पहले ये बयान दे चुके हैं कि अगर यह साबित हो गया कि नाईक की गतिविधियां मलेशिया के लिए नुकसानदेह हैं तो उसका स्थायी निवासी दर्जा वापस लिया जा सकता है.

ALSO READ: राजीव गांधी जयंती: कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने…

मलेशियाई पुलिस नाईक के मलेशिया के अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिए बयान की जांच कर रही है. स्थानीय अखबार ‘मलय मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक नाईक ने एक लॉ फर्म के जरिए चार बड़े मंत्रियों को नोटिस भिजवाया था, जिसमें पेनांग के उपमुख्यमंत्री (2) पी रामासामी भी शामिल हैं. इस नोटिस में कहा गया है कि ये चारों लोग समुचित मुआवजे के साथ माफी मांगें अन्यथा दो दिन में अवमानना का केस झेलने के लिए तैयार रहें.

पहले भी नाईक के कथित तौर पर दिए एक बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. आरोप है कि नाईक ने कहा था कि मलेशिया में रहने वाला भारतीय समुदाय मलेशियाई प्रधानमंत्री डॉ महातिर मोहम्मद की जगह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का अधिक समर्थक है.

नाईक पर ये भी आरोप है कि उसने मुस्लिम बहुल मलेशिया में अल्पसंख्यक हिंदुओं और चीनी मूल के लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर देश की शांति भंग करने की कोशिश की.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.