Hindi Newsportal

जम्मू: नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे मछुआरे, वायुसेना के जाबाज़ ने बचाई जान, देखें वीडियो

0 754

सोमवार को अचानक जम्मू की तवी नदी का जल स्तर बढ़ गया. अचानक नदी का बहाव तेज हो गया जिसके कारण 2 लोग निर्माणाधीन पुल पर फंस गए. दोनों लोगों को वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया.

दरअसल जम्मू की तवी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने के बाद, नदी के बीच चार लोग फंस चुके थे. दो लोग तो किसी तरह से किनारे तक पहुंच गए. लेकिन नदी का प्रलयकारी लहरों में दो लोग फंस गए.

एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से वायुसेना का एक जवान उफान की परवाह किए बगैर नदी में स्थित स्लैब पर उतरा. उसन पहले एक शख्स को रस्सियों में बांधा. उसके बाद दूसरे शख्स को भी रस्सियों में बांधा गया और फिर दोनों को एयरलिफ्ट किया गया.

ALSO READ: न्यूज़मोबाइल दोपहर समाचार: ख़बरें अब तक

हालांकि राहत की बात यह रही की इसमें किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ.

पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारतीय वायुसेना का यह लाइव रेस्क्यू सभी को अचंभित करने वाला है. जिस तरह से वायुसेना का जवान रस्सी के सहारे पत्थर पर उतरा और पानी के तेज़ बहाव के बीच दोनों लोगों को रस्सी से बांधकर एयरलिफ्ट कराया, इसे भारतीय सेना की बहादुरी का एक साक्षात नमूना है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.