कुलगाम : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और सुरक्षा बलों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया.
दोनों आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, “मुठभेड़ के दौरान, 02 स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, ”
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जिले के हदीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
इस बीच, जम्मू और कश्मीर की रियासी पुलिस ने हाल ही में राजौरी जिले से हथियार, गोला-बारूद और हथगोले की बरामदगी की, यह बरामदगी तब हुई जब रियासी जिले के टक्सन ढोक के ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ा, जिनकी पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे के आधार पर ये बरामदगी की गई है.
उसमें छह बम, एक पिस्तौल, तीन पिस्टल मैगजीन (ग्लॉक पिस्टल-2 और 30 बोर पिस्टल-1), एक यूबीजीएल लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, 75 राउंड एके, 15 राउंड ग्लॉक शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुलिस और सेना के लगातार दबाव के बाद आतंकी टक्सन ढोक गांव में शरण लेने पहुंचे थे.
पुलिस ने इनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.